Search Your Queries

Learn about the S-400 Defense System: जानें एस-400 डिफेंस सिस्टम के बारे में

S- 400 Missile Defense System

भारत और रूस के बीच एस-400 डिफेंस सिस्टम की डील हो चुकी है। भारत ने अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद इस डील पर हस्ताक्षर किया है। इस डील पर पूरे विश्व की नजरें थी। भारत ने अमेरिकी धमकियों को नजरअंदाज करते हुए इस डील पर हस्ताक्षर किया है।

आइए जानते हैं एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम के बारे में
  1. -400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को दुनिया में सबसे अडवांस माना जाता है।
  2. यह एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम है, जो दुश्मन के एयरक्राफ्ट को आसमान से गिरा सकता है।
  3. S-400 को रूस का सबसे अडवांस लॉन्ग रेंज सर्फेस-टु-एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम माना जाता है।
  4. यह दुश्मन के क्रूज, एयरक्राफ्ट और बलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराने में सक्षम है।
  5. यह एक ही राउंड में 36 वार करने में सक्षम है।
S-400 Defense System

मौजूदा दौर का यह सबसे अडवांस एयर डिफेंस सिस्टम है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इजरायल और अमेरिका का मिसाइल डिफेंस सिस्टम भी मजबूत है, लेकिन रूस के पास कम दूरी में मजबूती से मार करने वाला मिसाइल डिफेंस सिस्टम है।

1967 में सोवियत यूनियन ने S-200 अंगारा एयर डिफेंस सिस्टम डिवेलप किया था। इसके बाद 1978 में एस-300 को डिवेलप किया गया था। इनका इस्तेमाल आज भी होता है। इसके बाद 28 अप्रैल, 2007 को रूस ने एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैनात किया। वर्ष 2020 तक रूस एस-500 मिसाइल सिस्टम की तैनाती की तैयारी में है। 
Learn about the S-400 Defense System: जानें एस-400 डिफेंस सिस्टम के बारे में Learn about the S-400 Defense System: जानें एस-400 डिफेंस सिस्टम के बारे में Reviewed by Santosh Bhartiya on 2:52 AM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.