Search Your Queries

Learn about the S-400 Defense System: जानें एस-400 डिफेंस सिस्टम के बारे में

S- 400 Missile Defense System

भारत और रूस के बीच एस-400 डिफेंस सिस्टम की डील हो चुकी है। भारत ने अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद इस डील पर हस्ताक्षर किया है। इस डील पर पूरे विश्व की नजरें थी। भारत ने अमेरिकी धमकियों को नजरअंदाज करते हुए इस डील पर हस्ताक्षर किया है।

आइए जानते हैं एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम के बारे में
  1. -400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को दुनिया में सबसे अडवांस माना जाता है।
  2. यह एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम है, जो दुश्मन के एयरक्राफ्ट को आसमान से गिरा सकता है।
  3. S-400 को रूस का सबसे अडवांस लॉन्ग रेंज सर्फेस-टु-एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम माना जाता है।
  4. यह दुश्मन के क्रूज, एयरक्राफ्ट और बलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराने में सक्षम है।
  5. यह एक ही राउंड में 36 वार करने में सक्षम है।
S-400 Defense System

मौजूदा दौर का यह सबसे अडवांस एयर डिफेंस सिस्टम है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इजरायल और अमेरिका का मिसाइल डिफेंस सिस्टम भी मजबूत है, लेकिन रूस के पास कम दूरी में मजबूती से मार करने वाला मिसाइल डिफेंस सिस्टम है।

1967 में सोवियत यूनियन ने S-200 अंगारा एयर डिफेंस सिस्टम डिवेलप किया था। इसके बाद 1978 में एस-300 को डिवेलप किया गया था। इनका इस्तेमाल आज भी होता है। इसके बाद 28 अप्रैल, 2007 को रूस ने एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैनात किया। वर्ष 2020 तक रूस एस-500 मिसाइल सिस्टम की तैनाती की तैयारी में है। 
Learn about the S-400 Defense System: जानें एस-400 डिफेंस सिस्टम के बारे में Learn about the S-400 Defense System: जानें एस-400 डिफेंस सिस्टम के बारे में Reviewed by Santosh Bhartiya on 2:52 AM Rating: 5

India vs. West Indies: Prithvi Shaw make century in Rajkot test match

Prithvi Shaw

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हाल ही में टेस्ट में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन को शानदार बताया। लेकिन पूर्व कप्तान ने वीरेंद्र सहवाग से उसकी तुलना को गलत बताया। उन्होंने उन खबरों को खारिज कर दिया जिसमें पृथ्वी शॉ की तुलना पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से की गई थी।

पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा कि शॉ को अभी और समय देना चाहिए, ताकि वह विश्व में कहीं पर भी रन बना सके। बता दें कि 18 साल के शॉ ने अपने पहले ही मैच में शतक जड़ कर लोगों की ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। शॉ के शतक के बाद क्रिकेट जगत में खूब वाहवाही हो रही है।

Saurabh Ganguli

शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को 99 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 154 गेंदों में 134 रन बनाए। बता दें कि पृथ्वी शॉ बिहार के गया जिले के रहने वाले हैं। जब वे चार साल के थे तभी उनकी माता का देहांत हो गया। जिसके बाद पिता काम के सिलसिले में मुंबई चले आए।

शॉ की बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर गांगुली ने कहा कि बल्लेबाजी के प्रति यह उनका स्वभाव और रवैया है जिसने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, 'बल्लेबाजी करने के लिए यह उनकी सकारात्मकता, स्वभाव और जो रवैया है वह शानदार है। मुझे उम्मीद है कि वह भारत के लिए लंबे समय तक खेल सकते हैं।'
India vs. West Indies: Prithvi Shaw make century in Rajkot test match India vs. West Indies: Prithvi Shaw make century in Rajkot test match Reviewed by Santosh Bhartiya on 1:01 AM Rating: 5

Preparations for sending Rohingya back from India ।। रोहिंग्या को भारत से वापस भेजने की तैयारी शुरु

12:46 AM

भारत से रोहिंग्या को वापस भेजने की तैयारी हो गई है। खबर है कि सुप्रीम कोर्ट ने इसमें दखल देने से इंकार कर दिया है। पिछले साल जब रोहिंग्या को वापस भेजने को लेकर सरकार तैयारियां कर रही थी, तब विपक्षी दलों ने इसको लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला था।

विपक्ष ने उस समय सरकार पर मानवता के उलंघन का आरोप लगाया था। उस वक्त मानो ऐसा लग रहा था कि सरकार उन्हें वापस भेज कर कोई बुरा काम कर रही है। अब जब सरकार ने रोहिंग्या मामले में दखल देने से इंकार कर दिया है तो विपक्षी चुप हैं। अब सरकार के विरोध में उनके मुह से एक शब्द भी नहीं निकल रहा है।

यही विपक्ष उस वक्त हल्ला मचाये हुए थे जब सरकार ने रोहिंग्या को वापस भेजने की पुरजोर तैयारी कर ली थी। वैसे भी कोई देश कबतक शर्णार्थियों के नाम पर अपने देश के नागरिकों को दिक्कत देती रहेगी। रोहिंग्या को लेकर जो रिपोर्ट सामने आए थे, वो भी चौकाने वाले थे।



कई रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया था कि रोहिंग्या के लिंग अातंकवादियों से हैं। लोगों का यह भी कहना था कि रोहिंग्या के तार आतंकियों से जुड़े होने की वजह से ये देश के लिए एक बड़ा खतरा बन सकते हैं। कई मौकों पर यह बात सिद्ध भी हुई थी और रोहिंग्या की संलिप्तता भी देखी गई थी।

हालांकि गृह मंत्रालय के अनुसार, इस समय यूएनएचसीआर के पास भारत में रह रहे 14,000 से अधिक रोहिंग्या के बारे में जानकारी मौजूद है. हालांकि जो दूसरी सूचनाएं गृह मंत्रालय के पास मौजूद हैं, उनके मुताबिक लगभग 40 हजार रोहिंग्या अवैध रूप से भारत में रह रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले के बाद अब सरकार के लिए इस मामले को निपटाना और आसान हो गया है। खबर है कि सरकार रोहिंग्या को वापस भेजने के लिए म्यांमार बॉर्डर पर रोहिंग्या को ले जा रही है।
Preparations for sending Rohingya back from India ।। रोहिंग्या को भारत से वापस भेजने की तैयारी शुरु Preparations for sending Rohingya back from India ।। रोहिंग्या को भारत से वापस भेजने की तैयारी शुरु Reviewed by Santosh Bhartiya on 12:46 AM Rating: 5
Powered by Blogger.